डॉ जंग बहादुर सिंह को बधाई देने वालों का लगा तांता
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_357.html
जौनपुर। जनक कुमारी इंटर कॉलेज के कर्मठ, लगनशील प्रधानाचार्य डॉक्टर जंग बहादुर सिंह का राज्य पुरस्कार हेतु चयन होने पर जनपद के अनेक विद्यालय के प्रधानाचार्य और अध्यापको ने बधाई दिया ।बधाई देने वालों में टीडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह, वरिष्ठ लिपिक दिनेश सिंह, अंबर सिंह सहित अनेक अध्यापकों ने प्रधानाचार्य को बुके देकर तथा माल्यार्पण कर उन्हें इस उपलब्धि की बधाई दिया। और हर्ष व्यक्त किया बी आर पी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, प्रवक्ता डॉक्टर विमल श्रीवास्तव,सोम वर्मा, प्रकाश यादव, ऋषि श्रीवास्तव, धर्मेंद्र यादव ,अजय कुमार श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा सहित अन्य अध्यापकों ने प्रधानाचार्य डॉक्टर जंग बहादुर सिंह को अंग वस्त्रम स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण और बुके देकर के उन्हें सम्मानित किया।जनक कुमारी इण्टर कॉलेज के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ,लिपिकों एवं अन्य कर्मचारियों में अपार हर्ष एवं खुशी है।