बिजली चेकिंग के नाम पर गरीबों का उत्पीड़न

कनेक्शन जोड़ने के नाम पर मांगे गये 600 रूपये


जौनपुर। प्रदेश की योगी सरकार गरीबों को मुक्त बिजली देने और सामान्य जन को सुचारू रूप से बिजली देने के लिए कटिबद्ध है। साथ ही बिजली के अधिकारियों द्वारा उपभोक्ता के साथ अच्छे ढंग से पेश आते हुए बिजली का बिल जमा कराए जाने के लिए लगातार निर्देश दे रही है। वहीं जौनपुर में इसका ठीक उल्टा होता नजर आ रहा है। बिजली विभाग के कर्मचारी छोटी से छोटे बकाया वसूली के दौरान उपभोक्ताओं को परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला बिजली विभाग द्वारा चोरी रोकने के लिए इन दिनों व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी में जिसका ज्यादा बिल बकाया है, उसका लाइट काट दी जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को पुरानी बाजार में बिजली चेकिंग अभियान के दौरान मो. मतीन निवासी पीएन 12 ए पुरानी बाजार की बिजली काट दी गई। जब उपभोक्ता ने अधिकारियों से कहा कि मेरा तो सिर्फ 1,155 रुपए बकाया है तो इस पर जेई ने कहा कि लाइनमैन ने गलती से काट दिया होगा। कुछ देर में जोड़वा देता हूं। यह कहकर जेई चले गए लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी लाइट नहीं जोड़ी गई। इसके चलते उपभोक्ता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ता का आरोप है कि कर्मचारियों द्वारा बिजली जोड़ने के लिए 6 सौ रुपए की डिमांड की गई। वहीं मोहल्ले में चर्चा है कि बड़े बकाएदारों की विभाग खातिरदारी करता है और चेकिंग के नाम पर सिर्फ गरीबों का उत्पीड़न किया जा रहा है।


Related

जौनपुर 1273535525828407637

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item