मृत इंजीनियर की पत्रावलियों के प्रमुख दस्तावेजों की नकल भेजी गई हाईकोर्ट

 दहेज कानून के गलत इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताते हुए की थी टिप्पणी,हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान 

हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट 

जौनपुर। सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल की आत्महत्या के मामले में हाई कोर्ट के स्वत: संज्ञान पर यहां दीवानी न्यायालय से अतुल से जुड़ी पत्रावलियों के महत्वपूर्ण दस्तावेजों की नकलें हाईकोर्ट भेजी गई।सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना के एक मामले की सुनवाई के दौरान अतुल सुसाइड मामले में महिलाओं द्वारा दहेज कानून के गलत इस्तेमाल पर चिंता जताते हुए टिप्पणी किया था कि दहेज उत्पीड़न के मामलों में अदालतों को कानून का दुरुपयोग रोकने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।कहा कि पति के सगे संबंधियों को फंसाने की प्रवृत्ति को देखते हुए निर्दोष परिवार के सदस्यों को अनावश्यक परेशानी से बचना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले पर संज्ञान लेने के बाद हाई कोर्ट ने भी मामले का संज्ञान लिया और मृतक अतुल व उसके परिवार के खिलाफ दीवानी न्यायालय में चल रहे सभी मुकदमों का विवरण तलब किया है। मृतक अतुल के अधिवक्ता अवधेश तिवारी ने बताया कि हाईकोर्ट ने अतुल के खिलाफ दाखिल सभी मुकदमों का रिकॉर्ड मांगा है। जिला जज कार्यालय से पूछताछ के बाद उन्होंने अतुल पर चल रहे सभी मुकदमों की तारीख व अन्य विवरण की जानकारी दे दिया था। अतुल की पत्रावलियों के महत्वपूर्ण दस्तावेजों की पक्की नकल हाई कोर्ट भेज दी गई।वर्तमान में अतुल के खिलाफ भरण पोषण, उसकी वसूली,घरेलू हिंसा व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा चल रहा है।सूत्रों की माने तो हाई कोर्ट में कई लोगों ने मेल करके मामले की जांच करने पर दोषियों को दंडित करने की मांग किया है। अधिवक्ता अवनीश चतुर्वेदी व वीरेंद्र यादव का कहना है कि अतुल की आत्महत्या के मामले की हाईकोर्ट द्वारा संज्ञान लेने पर न्याय की उम्मीद जगी है।उम्मीद है कि हाईकोर्ट मामले की निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा जिससे न्यायपालिका की गरिमा बरकरार बनी रहेगी।

Related

डाक्टर 8327747322106798178

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item