कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

 जौनपुर । भारत रत्न डॉ भीम राव आंबेडकर पर अमित शाह द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ आज जौनपुर कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीओ ने जिला उपाध्यक्ष डॉ राकेश उपाध्याय के नेतृत्व मे धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) डॉ. भीमराव बाबासाहेब अम्बेडकर जी की विरासत और उनकी अध्यक्षता में तैयार किए गए संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में अटल है।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और वर्तमान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद को डॉ. भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर जी का अनादर करने के लिए एक मंच के रूप में इस्तेमाल किया है। हमारे संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा के दौरान विपक्ष पर हमला करने के उत्साह में, श्री अमित शाह ने डॉ. भीमराव बाबासाहेब अम्बेडकर जी पर अपमानजनक और अपमानजनक टिप्पणी की है।  निवर्तमान केंद्रीय गृह मंत्री की टिप्पणियाँ बेहद अमर्यादित हैं और हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे बड़े नेताओं में से एक को अपमानित करने वाली हैं। हमारे संविधान के रूप में हमारे राष्ट्र के लोकाचार के निर्माण के साथ-साथ दलित समुदाय और अन्य हाशिए के समूहों के सदस्यों के अधिकारों को सुरक्षित करने में डॉ. अम्बेडकरजी का योगदान अतुल्य है और इसे दोहराने की आवश्यकता नहीं है। 

डॉ. अम्बेडकर के कद और भारत के नागरिकों से उनके प्रति सम्मान को देखते हुए, यह स्पष्ट है कि श्री अमित शाह की टिप्पणियों ने लाखों भारतीयों की भावनाओं को आहत किया है। अब, भारत की संसद में प्रमुख विपक्ष के रूप में, और एक ऐसी पार्टी होने के नाते जो संविधान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में दृढ़ है, हम सर्वोच्च संवैधानिक पदाधिकारी और केंद्रीय राज्य के प्रमुख से श्री अमित शाह को केंद्रीय गृह मंत्री के पद से तुरंत बर्खास्त करने  और उन्हें डॉ. भीमराव बाबासाहेब अम्बेडकर जी के खिलाफ उनकी टिप्पणियों के लिए सार्वजनिक माफी जारी करने की मांग करते हैं।

इस अवसर पर रेखा सिंह, द्वारिका प्रसाद राव, छोटे लाल यादव, राकेश मिश्रा मंगला,  राकेश सिंह "डब्बू ",नीरज राय, पंकज सोनकर ,सत्यवीर सिंह, अमन सिंहा, शैलेन्द्र यादव, देवेन्द्र मिश्रा, विनय तिवारी, राज कुमार गुप्ता, आरिफ खान फ़ैयाज़ हाशमी, अली अन्सारी सब्बल आदि मौजुद रहे ।

Related

डाक्टर 7991060775983356637

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item