साहब! मेरे पट्टीदार पुरानी रंजिश के चलते रिहायशी मड़हे में लगा दिये आग
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_344.html
गृहस्थी के सामान समेत दो गायें झुलसी, जांच में जुटी पुलिस
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मेहौड़ा में शनिवार की रात एक बड़ी घटना उससमय सामने आई जब मनबढ़ों ने कथित तौर पर एक रिहायशी मड़हे में आग लगा दिया। घटना में दो गायें गंभीर रूप से झुलस गईं जबकि पीड़ित परिवार का सारा कपड़ा और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।पीड़ित रंजू यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर पट्टीदारों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने पर पीआरवी की टीम और अग्निशमन दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ग्रामीणों के बीच घटना को लेकर भारी आक्रोश है। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आरोपियों को जल्द से जल्द सजा होनी चाहिए
जवाब देंहटाएं