गोंड महासभा के प्रादेशिक व राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न

 जौनपुर के जनार्दन गोंड को दी गयी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी


जलालपुर, जौनपुर। अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा की प्रादेशिक व राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव त्रिलोचन महादेव मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यास जी गोंड, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनार्दन गोंड जौनपुर, हरेंद्र गोंड बलिया, रबिन्द्र गोंड लखनऊ, कमलेश गोंड भदोही, राष्ट्रीय महामंत्री रामजीत राम कानपुर, राष्ट्रीय सचिव उमेश कानपुर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिवानंद, राष्ट्रीय कमेटी सदस्य श्रीनाथ एडवोकेट, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह गोंड, उपाध्यक्ष कैलाश, विनोद भाष्कर, गुड्डू राम, प्रदेश महामंत्री विजय गोंड बाडर को चुना गया। बलिया से हरिहर, सुल्तानपुर से घनश्याम, गाजीपुर से राजेश, जौनपुर से हेमंत, आजमगढ़ से होरी लाल, भदोही से जयशंकर, गोरखपुर से शिवशंकर मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजीत राम व संचालन जनार्दन एडवोकेट ने किया। मुख्य चुनाव अधिकारी त्रिवेणी खरवार व उप सहायक चुनाव अधिकारी बेचू राम गोंड बलिया रहे। कार्यक्रम में सभी विशिष्ट अतिथियों को रानी दुर्गावती की स्मृति चिन्ह व शाल तथा गोंडवाना पीला गमछा के साथ माल्यार्पण करते हुये हल्दी चावल का टिका व पीला गमछा भेंट स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट सहयोग लिव्वा गोंड व जगदीश गोंड का रहा। इस अवसर पर बांके लाल धुरिया, डा. विजय धुर्वे गोंड, घनश्याम, कपिल, राजेश, डा शिवकांत, संजय, ब्रिजेश, आलोक, लोलारक, डा. संजय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



Related

डाक्टर 6049653329845525283

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item