भारत माँ की रक्षा के लिये यदि जरूरत पड़ी तो पुनः सेना में जाने के लिये रहेंगे तत्पर: जय प्रकाश
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_33.html
सरहद की सेवा से सेवानिवृत हुये जवान के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
सेवानिवृत होने पर गांव पहुंचे जवान का किया गया भव्य अभिनन्दनकेराकत, जौनपुर। सेना से रिटायर होने के पश्चात प्रथम गांव आगमन पर आर्मी के जवान का ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत। बताते चलें कि केराकत विकास खंड के ग्राम पंचायत पूरनपुर गांव निवासी जय प्रकाश आर्मी में तैनात रहे हैं जहां 24 वर्षों की अनवरत सफलतापूर्वक सरहद की सेवा के बाद वह अवकाश ग्रहण किए हैं। इसके पश्चात उनका जब गांव आगमन हुआ तो ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
केराकत तहसील मुख्यालय के सरायबीरू चौराहा से ग्रामीण एवं परिजनों सहित कस्बे के लोगों ने अपने गांव की माटी के जवान का गाजे—बाजे एवं फूल—माला के साथ जबरदस्त ढंग से स्वागत करते हुए उनको पलकों पर बिठा लिया। इस दौरान अपने स्वागत से अभिवृत्ति हुए सेवानिवृत्ति आर्मी के जवान जय प्रकाश ने कहा कि मां भारती की सेवा के लिए यदि उनकी जरूरत पड़ेगी तो वह पुनः सेना में जाने के लिए तत्पर रहेंगे। साथ ही कहा कि देश सेवा से बढ़कर कोई और सेवा नहीं है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अपने सेवा कल के अनुभवों को साझा करते हुए सरहद की सुरक्षा को लेकर बिताएंगे अपने फलों को शेयर किया।
इस दौरान सेवानिवृत्त फौजी सुभाष यादव, ग्राम प्रधान पूरनपुर राम समुझ यादव, अजय यादव सहित तमाम ग्रामीणों ने सम्मान समारोह का आयोजन करके जय प्रकाश को सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, परिजन सहित आस—पास के गांव के लोग मौजूद रहे।
सपनों में भी बसी है तिरंगे की शान,
जवाब देंहटाएंताकत से बढ़कर है भारत का सम्मान।
जय हिंद जय भारत
Jay Hind sir 🇮🇳🇮🇳
जवाब देंहटाएं