महादेव सेना ने यातायात माह के अंतिम दिन लोगों में नि:शुल्क बांटा हेलमेट

जौनपुर। सामाजिक एवं धार्मिक संस्था महादेव सेना द्वारा यातायात सप्ताह के अंतिम दिन नगर के बाबा केरारवीर मंदिर सद्भावना सेतु पर आम जनमानस का जीवन कितना अमूल्य है, इसका ज्ञात कराते हुये निःशुल्क हेलमेट वितरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये महादेव सेना के अध्यक्ष विमल सिंह ने अतिथियों का स्वागत करके कार्यक्रम शुरू किया जहां मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर जी.डी. शुक्ला ने आम जनमानस को सड़क सुरक्षा से जुड़ी बुनियादी बातों से अवगत कराते हुए सैकड़ों ऐसे महिलाओं व पुरुषों को हेलमेट पहनाया जो बिना हेलमेट वाहन चलाते थे। साथ ही सभी को "पहले हेलमेट, फिर चाभी" का संदेश देते हुए अपील किया कि आगे से बिना हेलमेट वाहन न चलायें। इसी क्रम में महादेव सेना के महासचिव मनीष सेठ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रशांत मिश्र, महादेव सेना के जिलाध्यक्ष हरेराम केसरवानी, सचिव मनोज सोनी, कोषाध्यक्ष सुमित साहू, संस्थापक सदस्य विष्णु ठठेरा, शशांक श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सोनकर, सह कोषाध्यक्ष किशन साहू, आकाश प्रजापति, व्यवस्था प्रमुख अनिल सोनी, नगर अध्यक्ष उत्तरी सुनील मोदनवाल, उपाध्यक्ष मोहन सोनी, मंदिर पुजारी अभिषेक गोस्वामी, सूरज गोस्वामी, विवेक मौर्या, रामसकल मौर्या, मनीष राय, बृजेश निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में अभिनेता/फिल्म निर्माता स्वराम शर्मा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया।

Related

जौनपुर 5417487662144987421

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item