परिषदीय स्कूलों में आमूल चूल परिवर्तन देखने को मिला है
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_301.html
जौनपुर। भारत सरकार की योजना के अनुरूप पीएम श्री विद्यालय मेहंदीपुर,बक्शा में वार्षिकोत्सव खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 2024- 25 के अंतर्गत बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुत किया गया। बच्चों को खेल गतिविधियों में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकेश सिंह पूर्व प्रधान मेहंदीपुर तथा विशिष्ट अतिथि एआरपी डॉक्टर विष्णु शंकर सिंह, लाल साहब यादव, चतुर्भुज यादव, तथा राय साहब सिंह व अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका किरन सिंह ने किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत सरकार की इस योजना से परिषदीय स्कूलों में आमूल चूल परिवर्तन देखने को मिला है, आज परिषदीय विद्यालयों में नामांकन के साथ-साथ सभी सुविधा देखने को मिलती है। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक डॉ मनीष सिंह सोमवंशी,शैलेंद्र सिंह, संध्या सिंह,राजेश सिंह,सुरेंद्र मोहन सिंह, भोलानाथ यादव, दिग्विजय यादव,नरसिंह आजाद, मंजू वर्मा, पुष्पा चौधरी, पूर्णिमा सिंह,मोहम्मद जमील,अहमद, सुबोध श्रीवास्तव ,प्रवीण सिंह, सुशील सिंह स्वामी, विनीत पाठक, अंकिता यादव,राहुल पांडेय ,मनोज तिवारी ,विवेक यादव,के साथ-साथ न्याय पंचायत के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक सराय त्रिलोकी डॉ मनीष सिंह सोमवंशी द्वारा किया गया।