दवाखाना में शार्ट सर्किट से लगी आग
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_30.html
दुकान बन्द करके नमाज पढ़ने गया था दुकानदार
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बा के स्टेशन गली में शुक्रवार को एक यूनानी दवाखाना में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आस-पास के दुकानदारों की सूझ-बूझ से आग को नियंत्रित कर लिया गया लेकिन तब तक हज़ारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी को घटना की जानकारी तब हुई जब वह जुमा की नमाज़ पढ़कर दुकान पर आया।जानकारी के अनुसार कस्बा के स्टेशन गली में सिद्दीकी यूनानी दवाखाना के नाम से एक दुकान है जिसके प्रोपराइटर हकीम जफर सिद्दीकी है। बताया जाता है कि नित्य की भांति दुकान खोलकर बैठे थे। शुक्रवार होने के कारण समय से जुमा की नमाज़ अदा करने के लिए दुकान बंद कर मस्ज़िद चले गए थे। इतने में उक्त दुकान में शॉर्ट-सर्किट के चलते आग लग गयी।
दुकान के बाहर जोर-जोर से धुआं निकलने लगा जिससे अफरा-तफरी मच गई। दुकान के आस-पास के दुकानदारों ने हिम्मत जुटाकर दुकान का ताला तोड़कर और आग बुझाने वाले यंत्र और पानी की मदद से लोगों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक हज़ारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी जब जुमा की नमाज़ पढ़कर दुकान पर वापिस आया तो यह सब नज़ारा देख आवक हो गया।