...... बहुत मारेन,ठंडा में पता नहीं का घोल के पिया दिहेन.....
हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह निवासी खुटहन के पड़ोसी पट्टीदारों ने दो दिन लगातार मारा पीटा। उसके बाद उन्हें स्प्राइट में कुछ मिलाकर पिला दिया जिससे बीएचयू में दौरान इलाज उनके मृत्यु हो गई।
अस्पताल ले जाते समय गाड़ी में अधिवक्ता मनोज ने 52 सेकंड के वीडियो में बताया कि अजय, ऋतिक ठंडा में पता नहीं का घोल के पिया दिहेन ।काल्हौ मारे रहेन।आज हम जात रहे थाने पर दरखास्त देवै। एकरे बाद ए लोग उहीं मार के हमें पियाएन्ह । वीडियो बनाने वाले ने पूछा कि किसने घटना किया तो मनोज ने बताया अजय सिंह, सांवले सिंह, रितिक सिंह, पंकज सिंह ,नीरज सिंह, युवराज सिंह और उनका नाती पूरे गांव के बीच में मारे हैं, सौ पंच के बीच में। का पियाए रहेन ,केथा में पूछा तो बताया आज स्प्राइट ठंडा में पता नहीं का काला काला डाले थे।पूछा गया जबरी पियाएन कि कैसे तो कहे जबरी हमें मंडी में ले जाकर घोंघा पर चढ़कर ।हमार वीडियो बनै ल खुब।
12 सेकंड के दूसरे वीडियो में एस आई सकलदीप सिंह थाना खुटहन को गाली देते हुए मनोज ने कहा कि शक्ल दीप भी वही मिला था। वह उन लोगों से मिला हुआ था।
मृतक मनोज का यह बयान मृत्यु पूर्व बयान की कैटेगरी में आएगा क्योंकि उन्हें बिगड़ी हुई हालत में जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहां से डॉक्टर के रेफर करने पर बीएचयू वाराणसी ले जाया गया ।जहां दौरान इलाज उनकी मृत्यु हो गई। मनोज को हॉस्पिटल ले जाने वाले अधिवक्ता पद्माकर उपाध्याय ने बताया कि हम लोगों को कत्तई यह उम्मीद नहीं थी कि उनकी मृत्यु हो जाएगी।उनकी हालत सीरियस जरूर थी। मनोज की मृत्यु से अधिवक्ता समुदाय मर्माहत है।