अतुल के पिता ने पुलिस को दिया धन्यवाद,पोते के लिए रोए

 राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री से किया ये अपील

कहा: ऐसे खूनी दरिंदों के हाथ में उनका पोता है,अब तीनों गिरफ्तार हो गए,पोता किस हाल में होगा

जौनपुर । मृत अतुल के तीनों हत्यारोपी गिरफ्तार हो गए हैं।यह बात मृतक के पिता पवन ने स्वयं 8:56  लीगल एडवाइजर हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट को फोन करके कंफर्म किया कहा कि टीवी चैनल पर चल रहा है क्या यह खबर सही है।तब उन्हें बताया गया कि हां यह खबर सही है। 9:10 पर दोबारा पिता को फोन किया गया तो उन्होंने बताया कि आरोपी शीघ्र गिरफ्तार हो गए हैं। इसके लिए बेंगलुरु पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।

 इसके बाद वह फफक- फफक कर रोने लगे कहे कि मैं अपने पोते के लिए परेशान हूं कि निकिता, उसकी मां और भाई तो गिरफ्तार हो गए। पोता कहां है किस हालत में है। यह सोचकर मेरा दिल बैठ जा रहा है ।ऐसे खूनी लोगों के हाथ में उनका पोता है ।अब वह गिरफ्तार हो गए हैं। पोते को लेकर बहुत चिंतित हूं। मैं आप लोगों से मांग करता हूं कि मेरी बात प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति तक पहुंचाएं कि मेरे पोते को मुझे सौंप दिया जाए। पता नहीं उसका क्या होगा वह किस हाल में होगा।आरोपियों ने जो अपराध किया है वह हत्या से भी बड़ा अपराध है ।बार-बार मेरे बेटे को सुसाइड के लिए उकसाया गया।पवन ने जज पर भी आरोप लगाया।बार- बार सुसाइड की बात बेटे के दिमाग में घर कर कर गई थी और मेरे बेटे ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। ऐसे आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। बेटे के तहरीर बदलने के मामले में कहा कि उस समय तो हम लोग एकदम बेहाल थे। पुलिस ने दूसरे बेटे क्या लिखवाया।यह हम लोग नहीं बता सकते लेकिन दोषी सभी हैं।

Related

डाक्टर 5246948034996326447

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item