कानपुर में विशाल कायस्थ समागम में भाग लेने के लिए जौनपुर टीम रवाना
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_235.html
जौनपुर। राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद भारत द्वारा कानपुर में विशाल कायस्थ समागम में भाग लेने के लिए आज जौनपुर सिटी स्टेशन से जिला अध्यक्ष गिरिजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दर्जनों लोग ट्रेन से रवाना हुए और काफी लोग चार पहिया वाहन से कानपुर रवाना हुए। जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद ने कहा कि सामाजिक हित में राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद भारत द्वारा कानपुर में जो राष्ट्रीय महासंगम में देशभर से हजारों लोग शामिल होकर राष्ट्रीय एकता की हुंकार भरेंगे। प्रमुख रूप से कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव,अखिल भारतीय चित्रांश महासभा जौनपुर के जिला अध्यक्ष दयाल सरन श्रीवास्तव, कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष अजय वर्मा अज्जू, संगत पंगत राष्ट्रीय संगठन के वरिष्ठ नेता राजेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता संगत पंगत सन्तोष निगम, प्रदेश सचिव अनुपम श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष आर पी श्रीवास्तव राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार जी संदीप श्रीवास्तव पत्रकार आशीष श्रीवास्तव एडवोकेट आदि दर्जनों लोग थे।