ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक की हुई मौत

 


मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जरौना जंघई मार्ग पर स्थित ककरहवा के समीप अमाई निवासी आंसू पाल उर्फ चितू 25 वर्षीय पुत्र सत्य नारायण पाल घर से किसी काम से जंघई गया हुआ था। वापस लौटते समय वह जैसे ही ककरहवा के समीप पहुचा था कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिससे गिरकर लहूलुहान होकर तड़पडने लगा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे स्वजनों द्वारा उपचार के लिए मछलीशहर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस मनहूश खबर की जानकारी होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि मृतक 4 दिन पहले मुंबई से कमाकर घर लौटा था। वह 5 भाइयों में चौथे नम्बर पर था। मृतक बालक की माँ कमला देवी व स्वजनों के करुण—क्रंदन से कोई अपने आंसू नहीं रोक पा रहा था। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। स्वजनों की तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Related

डाक्टर 2476549103377834475

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item