चेयरमैन रेलवे बोर्ड ने जंघई जंक्शन रेलवे का किया निरीक्षण


मीरगंज, जौनपुर। चेयरमैन रेलवे बोर्ड नई दिल्ली सतीश कुमार ने जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने ठेकेदार पर भड़के तथा टूटी टाइल्स देख स्टेशन अधीक्षक से सवाल पूछा कहा कि कब ठीक होगा?

देखा गया कि चेयरमैन ने विशेष सैलून से 9.25 पर स्टेशन पहुंचने के बाद सर्कुलेटिंग एरिया, आरपीएफ थाना, जीआरपी चौकी, प्लेटफार्म नम्बर एक, दो, तीन, चार और पांच का निरीक्षण किया। इस दौरान सर्कुलेटिंग एरिया पर पुराना पावर हाउस हटाने का निर्देश दिया जिससे सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार हो सके। प्लेटफार्म नम्बर एक पर बिछ रही रेलवे लाइन का निरिक्षण किया। पुराना आरक्षण काउन्टर को हटाकर नया बनाने का निर्देश दिया तथा पुरानी पावर केबिन जल्दी हटाने का निर्देश दिया।
इस दौरान प्लेटफार्म नम्बर एक पर टूटी टाइल्स देख कर सम्बंधित ठेकेदार को फटकार लगाई। स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह से टूटने का कारण पूछा तब स्टेशन अधीक्षक ने काम में लगे टैक्टर से टूटने की बात बताई तब उन्होंने जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया। यार्ड रिमाडलिंग के तहत कराये जा रहे कार्य के धीमा होने पर नाराजगी जताते हुये स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत हो रहे कार्यों को तेज गति से करने का निर्देश दिया। इसके बाद उनका सैलून 10.50 पर फाफामऊ के लिए रवाना हो गया। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार लगभग 1 घंटा 20 मिनट तक जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रुके रहे।
इस दौरान श्री कुमार के साथ डीआरएम लखनऊ शचीन्द्र मोहन शर्मा सहित अन्य अधिकारी, स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह, सीएमआई आनन्द श्रीवास्तव, पीडब्लूआई ज्ञानेंद्र मिश्रा, आरपीएफ प्रभारी जंघई दीपक कुमार, जीआरपी प्रभारी प्रमोद यादव, विद्युत इंचार्ज नीरज कुमार, दिनेश पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 5223094528874825600

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item