ज्योति श्रीवास्तव अध्यक्ष, डॉ मधुलिका को बनाया गया सचिव
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_209.html
जौनपुर। जेसीआई चेतना (महिला शाखा) का नगर के एक प्रतिष्ठित होटल में सत्र 2025 के अध्यक्ष और सचिव का चयन किया गया, इसके पहले निर्वाचन की प्रक्रिया चुनाव अधिकारी सोनी जायसवाल के नेतृत्व में तथा फाउंडर अध्यक्ष मेघना रस्तोगी के निर्देशन में संपन्न हुआ, सभा में पूर्व अध्यक्ष नीतू गुप्ता पूर्व अध्यक्ष चारु शर्मा पूर्व अध्यक्ष कल्पना केसरवानी पूर्व अध्यक्ष मधु गुप्ता पूर्व अध्यक्ष रीता कश्यप पूर्व अध्यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव अध्यक्ष मीरा अग्रहरि उपस्थिति रही साथ में संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे सत्र 2025 के अध्यक्ष पद पर ज्योति श्रीवास्तव तथा सचिव के लिए मधुलिका अस्थाना का नाम सर्वसम्मति से चयनित किया गया सभी पदाधिकारी ने अध्यक्ष और सचिव का माला पहना कर स्वागत किया,
चयनित अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव ने सभी पूर्व अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सदस्यों का भी धन्यवाद किया और कहा कि मैं जेसीआई चेतना को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का पूरा प्रयास करूंगी बस आप सभी का आशीर्वाद साथ और प्यार ऐसे ही मिलता रहे
सभा में अंजू पाठक इंदिरा जायसवाल संगीता सेठ अंजू जायसवाल अनीता सेठ ममता गुप्ता संचिता बैंकर शिल्पी जायसवाल ममता गुप्ता ज्योति शाह प्रियंका चन्दा बरनवाल शारदा गुप्ता उपस्थिति रही