तिलक समारोह में शामिल होने आये प्रतापगढ़ के एक व्यक्ति को बदमाशों ने मारी गोली

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र में तिलक समारोह में शामिल होने आये प्रतापगढ़ के एक व्यक्ति को बदमाशों ने गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। दिन दहाड़े हुई गोलीबारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर स्थिति सामान्य बतायी जा रही है। उधर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के खजुरनी गांव के निवासी चमन तिवारी पुत्र अनिल तिवारी आज दिन में करीब ढ़ाई बजे सिकरारा थाना क्षेत्र के गुड़हां गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए अपने वाहन से जा रहे थे। इसी बीच एक ट्रैक्टर से ओवरटेक करने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद को लेकर बाइक सवार दो बदमाशों ने चमन तिवारी के पैर में गोली मारकर फरार हो गये। सीओ सीटी देवेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल चमन तिवारी को जिला अस्पताल पहुंचाया। उसके स्थानीय लोगों से पुछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है जल्द ही गोली मारने वाले बदमाशो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जायेगा। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। 


Related

जौनपुर 4796348024922408663

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item