तिलक समारोह में शामिल होने आये प्रतापगढ़ के एक व्यक्ति को बदमाशों ने मारी गोली
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_20.html
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र में तिलक समारोह में शामिल होने आये प्रतापगढ़ के एक व्यक्ति को बदमाशों ने गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। दिन दहाड़े हुई गोलीबारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर स्थिति सामान्य बतायी जा रही है। उधर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के खजुरनी गांव के निवासी चमन तिवारी पुत्र अनिल तिवारी आज दिन में करीब ढ़ाई बजे सिकरारा थाना क्षेत्र के गुड़हां गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए अपने वाहन से जा रहे थे। इसी बीच एक ट्रैक्टर से ओवरटेक करने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद को लेकर बाइक सवार दो बदमाशों ने चमन तिवारी के पैर में गोली मारकर फरार हो गये। सीओ सीटी देवेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल चमन तिवारी को जिला अस्पताल पहुंचाया। उसके स्थानीय लोगों से पुछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है जल्द ही गोली मारने वाले बदमाशो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जायेगा। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।