तीन महिलाओं समेत नौ अंतर जनपदीय चोर गिरफ्तार, लाखों के गहने बरामद, कालू का पैर हुआ छलनी

जौनपुर। नेवढ़ियां थाने की पुलिस ने तरती बाजार में आभूषण की दुकान में हुई भीषण चोरी का पर्दाफास करते हुए तीन महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 10 किलों चांदी के गहने बरामद हुआ है जिसकी कीमत आठ लाख 25 हजार रूपये बतायी जा रही है। पुलिस मुठभेड़ में कालू नामक चोर के पैर में पुलिस की गोली छेद दिया। पुलिस के दावे के अनुसार ये अंतरजनपदीय चोरों का गैंग है। पकड़े गये अधिकांश बदमाश शाहजहांपुर के है। गिरफ्तार आरोपियों में चोरी के गहने खरीदने वाला वाराणसी जनपद का निवासी सोनार भी शामिल है। 


मालूम हो कि बीते 23 नवम्बर की रात नेवढ़ियां थाना क्षेत्र के तरती बाजार में स्थित सांई ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरो ने भीषण चोरी किया था। लाखों रूपये के गहने गायब होने से व्यापारी समेत पूरा इलाके के लोगों में चोरों का खौफ हो गया था। इस घटना का पर्दाफास करने के लिए एसपी डॉ अजयपाल शर्मा ने कई टीमों का गठन किया था। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात नेवढ़ियां थाने की टीम गस्त कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिला कि प्राथमिक विद्यालय बेनीपुर के पास पांच व्यक्ति धू्रमपान करते हुए चोरी की योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी पुलिस को देखते हुए सभी आरोपी भागने लगे पुलिस द्वारा उन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो कालू नामक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोक दिया, पुलिस ने जवाब में गोलियां दागी जो कालू के पैर में जा लगी तथा चार अन्य साथी को घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये आरापियों की निशानदेही पर तीन महिलाओं के घर से चोरी का गहने बरामद किया गया है तथा कुछ गहने को खरीदने वाले वाराणसी जनपद के लोहटिया कोतवाली क्षेत्र नवापुर के निवासी राजू सेठ को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। 

Related

जौनपुर 5120474231007095074

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item