हाईकोर्ट ने तलब की पत्रावली तो न्याय की जगी उम्मीद

 

हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट 

जौनपुर।इंजीनियर अतुल की आत्महत्या के बाद पूरे भारत में मामले पर चर्चा हो रही है।सुप्रीम कोर्ट ने वैवाहिक मामलों के दुरुपयोग संबंधी टिप्पणी किया। उसके बाद हाईकोर्ट ने भी मामले का संज्ञान लिया और अतुल से संबंधी पत्रावलियों की नकल यहां से हाई कोर्ट भेजी गई। सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट द्वारा मामले के संज्ञान के बाद आम जनमानस में इस मामले में न्याय की उम्मीद जगी है। इस संबंध में अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव, अजीत सिंह,सुभाष मिश्र, सूबेदार यादव, मनीष सिंह का कहना है कि यह पुरानी कहावत है कि मरते वक्त कोई व्यक्ति झूठ नहीं बोलना। जब कोई व्यक्ति बहुत त्रस्त व मजबूर हो जाता है। तभी वह ऐसा कदम उठाता है। मामला हाई कोर्ट में जाने के बाद अब यह उम्मीद है कि इस मामले में जांच कर दोषियों को दंडित किया जाएगा और न्यायालय की गरिमा व प्रतिष्ठा को बरकरार रखा जाएगा। इस संबंध में अधिवक्ता संतोष श्रीवास्तव का कहना है कि अतुल को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए था। कोर्ट के आदेश से अगर व्यथित था तो अपील करता।  मामला सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के संज्ञान में आने के बाद न्यायिक अधिकारी भी पशोपेश में हैं।

Related

जौनपुर 6939876877196656735

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item