शादी टूटने पर युवक ने युवती के परिजनों को दी धमकी

 परिजनों ने पुलिस को बुलाया तो युवक हुआ फरार

धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के सरैयां मोड़ स्थित एक दुकानदार पर एक लड़की के परिजनों ने शादी टूटने पर लड़की के परिजनों को उसकी किसी और जगह शादी तय होने पर तुड़वाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दिया। पुलिस देखते ही उक्त दुकानदार मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार जनपद सुल्तानपुर निवासी श्रीचंद सोनी के 21 वर्षीय पुत्री की शादी जौनपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के खोयामंडी निवासी अनूप कुमार से शादी फिक्स हुई थी। एक महीने पहले ही किसी बात को लेकर लड़की के परिजनों ने इस शादी को कैंसल कर दिया। आरोप है कि शादी टूटने से खुन्नस खाये उक्त युवक लड़की के और उसके परिजनों के मोबाइल नंबर पर लगातार कॉल कर के लड़की के किसी अन्य जगह शादी फिक्स होने के बाद रिश्ता तोड़वाने का धमकी देने लगा। इस पर गुरुवार को दोपहर लड़की के परिजन जफराबाद थाना क्षेत्र के सरैयां मोड़ पर अनूप कुमार की दुकान पर पहुच गए। दोनो पक्षों में जमकर झड़प होने लगी। लड़की के परिजनों ने डायल 112 पर कॉल कर के सूचना दे दिया। पुलिस को आता देख उक्त युवक अपनी दुकान से फरार हो गया। इस दौरान दुकान पर काफी भीड़ भी जुट गई। परिजन तहरीर देने के लिए थाने पर गये।

Related

डाक्टर 1653262561959620779

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item