रामलीला मैदान पर हो रहा है कब्जा!
तहसीलदार आशीष कुमार सिंह से शुक्रवार को श्रीरामलीला समिति के संरक्षक गण और अध्यक्ष संदीप जायसवाल के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारी गण मिलने पहुंचे । उन्हे एसडीएम को संबोधित प्रार्थना पत्र सौंपा । प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते 28 नवंबर को समिति के पदाधिकारियों ने रामलीला मैदान स्थित मेला क्षेत्र में न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद हो रहे अवैध निर्माण के सम्बन्ध में प्रार्थना-पत्र दिया था । इसके बावजूद निर्माण कार्य युद्धस्तर पर रात-दिन जारी है।
पदाधिकारियों का कहना है कि अवैध निर्माण करा रहे पक्ष ने अवैध तरीके से तथ्यों को छिपाते हुए उक्त भूभाग पर हो रहे निर्माण का नक्शा भी पास करा लिया है । इससे समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों समेत नगर की जनता में भारी आक्रोश है । निर्माण कार्य जारी रहने की सूचना बीते 10 दिसंबर को भी दी गई लेकिन अभी भी निर्माण कार्य जारी है । समिति ने तत्काल प्रभाव से स्वीकृत नक्शे को निरस्त करने और अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त कराने की मांग की जिसमें प्रमुख रूप से संरक्षक श्री रामलीला समिति सीताराम अग्रहरि, अमरनाथ गुप्ता, शिवकुमार अग्रहरि, अनिल कुमार अग्रहरि, मंडल अध्यक्ष भाजपा शाहगंज चिंता हरण शर्मा, घनश्याम जायसवाल संदीप साहू ,कमलेश अग्रहरि, कालीचरण जायसवाल, महेंद्र कुमार वर्मा, उमेश चंद जायसवाल अर्पित जायसवाल, मोहम्मद अब्बास, सर्वेश चौरसिया ,श्रवण कुमार अग्रहरी, विक्की कुमार, अजेंद्र अग्रहरि, शुभम केसरवानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।