भारत माता के अस्मिता पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं: जितेन्द्र बहादुर
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_15.html
किरायेदार मालिक बनने की कोशिश न करे, किरायेदार बनकर ही रहे
जौनपुर। श्रीराम जानकी मठ गुलर घाट पर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल ने अपने सभी आयामों के साथ एकत्रित होकर शौर्य दिवस पर श्री हनुमान चालीसा पाठ किया। इस मौके पर जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि आज विश्व पटल पर जेहाद और आतंक एक पर्याय बन गया है। बंगाल में हो रहे जेहाद और उनकी मानसिकता जगजाहिर हो रही है। आज हमारे ही देश में किरायेदार के रूप रहने वाले लोग आज अपने को मालिक बताने के साथ भारत माता के शेरों को घुड़की देकर आंखे दिखने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। आज उन्हें चेताने का समय आ गया है कि जिस प्रकार से 75 वर्षों से रह रहे हो, उसी तरह देश के शांतिप्रिय नागरिक बनकर रहो।श्री सिंह ने कहा कि हिन्दी, हिन्दू, हिन्दुत्व और हिंदुस्तान की तरफ अपने नापाख इरादे से मत देखो, अन्यथा अंधा होने में देर नहीं लगेगी। मेरे देवी देवताओं के पूजन स्थलों को स्वेच्छा से सनातनियों को सौंप दो। इसी क्रम में कृष्ण कुमार उपाध्याय महामंत्री राबद ने सनातनियों से अपील किया कि हम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। अगर बटे तो ...। इसी क्रम शौर्य दिवस पर प्रकाश डालते हुए प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारी की नीति बनाई। कार्यक्रम में आचार्य पद्धति के बाद श्री हनुमान जी का पूजन करने के पश्चात राष्ट्रीय बजरंग दल ने विजय महामंत्र के श्री हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर विरेन्द्र प्रताप सिंह प्रांत अध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद, राकेश श्रीवास्तव विभाग अध्यक्ष, चंद्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री, रामप्रीति फलाहारी महाराज, सीपी सिंह, सुरेंद्र प्रजापति सहित जिले, विभाग और प्रांत के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अन्त में अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने सभी का आभार प्रकट करते हुए शौर्य दिवस पर चर्चा किया। साथ ही महाकुंभ में होने वाले विराट हिन्दू महासम्मेलन में सहयोग, प्रवास एवं अन्य सहयोग करने के लिए सभी सनातनी हिन्दूओ से अपील किया।