जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_149.html
जौनपुर। बदलापुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम सरोखनपुर में जानलेवा हमला करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। घटना सोमवार पूर्वाह्न की है । प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे को द्वारा मुखबिर सूचना मिली कि सरोखनपुर गांव में जानलेवा हमला करने के दो आरोपी क्रमशः दिलीप शर्मा पुत्र दयाराम शर्मा तथा जयप्रकाश शर्मा पुत्र दयाराम शर्मा निरीक्षण भवन के सामने प्राथमिक स्कूल के पास खड़े होकर कहीं भागने की फिराक में हैं। पुलिस द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान के क्रम में उप निरीक्षक राम सुंदर मौर्य तथा वीरेंद्र राय मय हमराही सिपाहियों के साथ चक्रमण कर रहे थे । प्रभारी निरीक्षक ने उप निरीक्षक द्वय को बताया कि जानलेवा हमला करने के दो आरोपी प्राथमिक विद्यालय सरोखनपुर के पास खड़े हुए हैं । उनके निर्देशन पर पहुंचकर उप निरीक्षक द्वय ने मौके पर पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।