नन्हे—मुन्ने बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुति देख अभिभावक हुये मंत्र—मुग्ध
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_148.html
बच्चों को अच्छी शिक्षा देना जिम्मेवारी: डा. मनोज मिश्र
नौपेड़वा, जौनपुर। स्थानीय बाजार में स्थित राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सोमवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया जहां नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय पत्रकारिता विभाग के डीन प्रोफेसर डॉ. मनोज मिश्र ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी कड़ी है जिसके बिना आप देश की ब्यवस्था में असफल नजर आएंगे। बच्चे ही देश के भविष्य हैं। साथ ही अभिभावकों से बच्चों को मोबाइल लत से दूर रखने की हिदायत दिया। डॉ. मिश्र ने साइबर जागरूकता को लेकर बताया कि अंजान नम्बर काल उठाने से परहेज करें। साथ ही व्हाट्सएप बीडीओ काल न उठाने के प्रति सचेष्ट किया। उन्होंने नई पीढ़ी को जागरूक करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना जीवन सार्थक नहीं हो सकता। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देश प्रेम, जल संचय, पर्यावरण से ओत—प्रोत कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति दी। बच्चों ने स्वच्छता मिशन पर ज्ञानवर्धक नाट्य प्रस्तुत कर लोगों को प्रेरित किया।
समारोह में विद्यालय के प्रबन्धक प्रमोद जायसवाल एवं रोहन जायसवाल ने समस्त आगन्तुकों का माल्यापर्ण करके स्वागत किया। प्रधानाचार्य पंकज तिवारी ने अभिभावकों को बच्चों के प्रति अपनी भी जिम्मेवारी का अहसास कराया। इस अवसर पर डायरेक्टर पारूल जायसवाल, पंकज जायसवाल, अशोक जायसवाल, अमरनाथ यादव, मुरली वाले हौसिला, गिरिजाशंकर यादव, सुनील यादव, श्रीराम गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा आरूषि अग्रहरि, आयुषी यादव एवं सलमान शेख ने संयुक्त रूप से किया।