सिंगापुर के 'द स्ट्रेट्स टाइम्स' में छपी खबर, कैलिफोर्निया,जर्मनी में प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_130.html
हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट
जौनपुर । सिंगापुर के अंग्रेजी अखबार 'द स्ट्रेट्स टाइम्स' में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खबर छपी है। देश ही नहीं विदेश में भी अतुल सुसाइड केस को लेकर चर्चा है। वहां छपी खबर में लिखा है कि झूठे घरेलू हिंसा के मुकदमों ने भारत के पुरुष अधिकार आंदोलन को गति दे दी है। भारत के पुरुषों का दावा है कि भारत में विवाह कानून के कारण पुरुषों पर अत्याचार होता है और महिलाएं उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराती है। वे इसके लिए न्यायिक प्रणाली और संगठित नारीवादी समूह को मुख्य दोषी मानते हैं। यह न्यूज़ सिंगापुर में रह रही रोहिनी मोहन के नाम से छपी है। विदेश में भी इस बात को लेकर चर्चा है कि भारत में महिला कानून का दुरुपयोग हो रहा है और पुरुषों को उसका शिकार बनाया जा रहा है जिससे अतुल सुभाष जैसे लोग सुसाइड करने पर मजबूर हो रहे हैं। जिस एनजीओ से अतुल जुड़ा था, उसके लोग व अन्य एनजीओ के लोग यूएसए के कैलिफोर्निया में, जर्मनी में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा अहमदाबाद,कोलकाता,दिल्ली मुंबई, वाराणसी में लोग कैंडल मार्च निकाल रहे हैं तथा अतुल के बैनर के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं।