बदलापुर महोत्सव में होगा बारह सिंहा नाच, होगा तोप प्रदर्शन

 

जौनपुर। जिले के बदलापुर विधानसभा के सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज के मैदान में आगामी 7 और 8 दिसंबर को बदलापुर महोत्सव होने जा रहा है । इस महोत्सव में स्थानी से लेकर देश के नामी गिरामी  कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे ।

कार्यक्रम आयोजन बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि दो दिवसीय महोत्सव में सामूहिक विवाह कराया जाएगा, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी,  देश के नामी गिरामी कलाकार अपना जलवा विखेरेंगे। सोनभद्र के कलाकार बारह सिंहा (कर्मा लोकनृत्य) करेंगे और पीलीभीत के के कलाकार थारू लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे वही उज्जैन के (बीएसएफ ) द्वारा तोप का प्रदर्शन किया जाएगा।

विधायक रमेश मिश्रा ने बताया कि बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के चतुर्दिक विकास ,सांस्कृतिक चेतना एवं आपसी भाईचारे का प्रतीक बदलापुर महोत्सव इस वर्ष भी होने जा रहा है । यह महोत्सव 7 दिसंबर से शुरू होकर 8 दिसंबर को समाप्त होगा ।जिसमें पहले दिन सामूहिक विवाह का आयोजन होगा । शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक स्थानीय कलाकार और देश के गिरामी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पेश किया जाएगा।

 इस कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम से लेकर कई मंत्री शिरकत करेंगे । कार्यक्रम के दूसरे दिन देश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी ,थारू लोकनृत्य पीलीभीत के कलाकार द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा ,पीहू नृत्य असम के कलाकार प्रस्तुत करेंगे ,अयोध्या के कलाकार फरवाही लोकगीत के माध्यम से अपना जलवा दिखाएंगे। इसके अलावा उड़ीसा के कलाकार अपनी कला के माध्यम से शमा बाँधेंगे । उज्जैन के कलाकार तोप प्रदर्शन करेंगे, सोनभद्र के कलाकार बारह सिंहा नृत्य करेंगे इसके अलावा प्राथमिक स्कूल के बच्चों द्वारा पेंटिंग ,रंगोली  समेत कई प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 

विधायक ने बताया कि इस मौके पर कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जायेगा। 

Related

जौनपुर 6678299935982049422

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item