बच्चो में छिपे कौशल को निखारे गुरुजन : प्रोफेसर शैलेन्द्र सिंह

 माता प्रसाद आदर्श इण्टर कॉलेज भभौरी शेरवा जौनपुर में  विज्ञान मेला व मॉडल प्रदर्शनी में बालिकाओं का रहा दबदबा।

कक्षा 4 की स्वरा मिश्रा, कक्षा 6  की अर्पिता सिंह व कक्षा 12 की गरिमा सिंह ने मारी बाजी।

सिकरारा।विज्ञान मेला को संबोधित करते हुए तिलक धारी महाविद्यालय के प्रोफेसर शैलेन्द्र सिंह ने विज्ञान मेला में बच्चों के प्रतिभा का बखान करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चो में छिपी प्रतिभा सामने आती है ।गुरुजनो को चाहिए उनके कौशल को निखारे ,प्रोफेसर हरिओम त्रिपाठी ने कहा कि बच्चे मिट्टी के कच्चे घड़े के समान है,उसे मनचाहा रूप आप दे सकते है।इससे पहले विज्ञान मेले में बच्चो द्वारा बनाये गए एक से एक मॉडल देखने को मिला ।वायु प्रदूषण ,जल प्रदूषण ,पवन चक्की,लेजर केंद्र,चंद्रयान 3 ,और डाइलिसिस पर बच्चो ने मॉडल बनाये, निर्णायको द्वारा प्राथमिक में स्वरा मिश्रा प्रथम,राजवीर द्वितीय, प्रियांशी तृतीय, व जूनियर वर्ग में अर्पिता  प्रथम, आर्या पाठक द्वितीय,यीशु तृतीय, और सेकेंडरी में गरिमा सिंह प्रथम, प्रांजल मिश्र द्वितीय, अश्विन जायसवाल तृतीय रहा।विद्यालय के प्रबंधक प्रोफेसर समर बहादुर सिंह  ने बच्चो को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया,विद्यालय परिवार के लोगो ने आये हुए अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रोफेसर एस0के0 सिंह वत्स ,जयप्रकाश मिश्र,तिलक राज सिंह आदि रहे।अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लल्लन उपाध्याय व संचालन शिव प्रताप सिंह ने किया।

Related

जौनपुर 1374964830537793745

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item