मदरसा नासिरिया में शुरू हुआ तीन दिवसीय मजलिस
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_12.html
जौनपुर । मदरसा नासिरिया में 4 दिसंबर से तीन दिवसीय मजलिसों का सिलसिला शुरू हो गया जिसमें देश भर से आए विद्वान और धार्मिक लोग पैगंबर मुहम्मद स.अ.व. की इकलौती बेटी के जीवन पर विस्तार से चर्चा किया। पहले दिन की मजलिस मौलाना जफर अली साहब अकबरपुर, मौलाना मुहम्मद मेहदी साहब आजम गढ़, मौलाना कमर हसनैन साहब दिल्ली, मौलाना जाफर अली रिजवी साहब छौलस , दूसरे दिन की मजलिस मौलाना मोहम्मद हुसैन हुसैनी मुजफ्फरनगर, मौलाना हाफिज मोहम्मद रजा साहब दिल्ली, मौलाना तहकीक हुसैन साहब गुजरात, मौलाना मोहम्मद कमर नकवी बंगलौर, तीसरे दिन की मजलिस मौलाना नदीम रजा साहब फैजाबाद, मौलाना इमाम हैदर साहब दिल्ली, मौलाना कर्रार हैदर मौलाई साहब मुजफ्फरनगर, और आखरी दिन की आखरी मजलिस को प्रोग्राम के कनवीनर व मदरसा ईमानिया नासिरिया के प्रिंसिपल मौलाना महफूज़ूल हसन खान ने संबोधित किया, जिसमें मजलिस के बाद जनाब ऐ फातमा जहरा स0 का ताबूत निकलेगा जिसकी मोमनीन ज्यारत किया। दिल्ली से आये, मौलाना सैयद कमर हसनैन ने पहले दिन की तीसरी मजलिस को संबोधित करते हुए कहा कि मानवता को बचाने के लिए शहजादी फातिमा के शब्दों को विस्तार से बताया।