अतुल सुभाष आत्महत्या के आरोपियों घर पर कर्नाटक पुलिस ने चस्पा की नोटिस
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_112.html
जौनपुर। अतुल सुभाष मोदी आत्महत्या मामले में आरोपी बनाये गये, निकिता सिंघानिया और उनकी माँ ,भाई व बड़े पिता के नाम से कर्नाटक पुलिस ने जौनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के मधारी टोला मोहल्ले में स्थित उनके घर पर पहुंची , मकान में ताला बंद होने कारण घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है। नोटिस में तीन दिन के भीतर सभी आरोपियों को कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के मराठहल्ली पुलिस स्टेशन में आकर जवाब देने को कहा है।
इस मामले में टीम के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार से बात करने की कोशिश किया गया तो उन्होंने ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया।