राज्यमंत्री पर चल रही जांच शीघ्र पूर्ण करायें मुख्यमंत्री: प्रो. आशा राम

जौनपुर। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव पर आय से अधिक सम्पत्ति तथा अन्य कई मामलों में जांच के लिये सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दो बार मिलकर शिकायत किया जा चुका है। इसकी जांच सतर्कता आयोग से करायी जा रही थी लेकिन अभी तक कोई परिणाम सामने नहीं आया। उक्त बातें माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग के पूर्व चेयरमैन प्रो. डा. आशा राम ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। 

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित पत्रकार भवन में डा. यादव ने पुन: मांग किया कि जांच पूरी कराकर राज्यमंत्री पर उचित एवं कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिये जिससे सरकार पर जनता का भरोसा कायम हो सके। जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र के पिड्रा गांव निवासी प्रो. आशाराम ने सूबे की राजधानी में मुख्यमंत्री को सौंपे गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि राज्यमंत्री द्वारा विधिक आयक से कई गुना अवैध सम्पत्ति अर्जित कर ली गयी जिसकी जांच कराना अति आवश्यक है। मुख्यमंत्री से अपेक्षा है कि शीघ्र ही जांच पूर्ण कराकर यथोचित कार्यवाही किया जाय। वहीं इस बाबत जानकारी के लिये राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव से सम्पर्क का प्रयास विफल रहा।

Related

जौनपुर 4675686530804630506

एक टिप्पणी भेजें

  1. ऐसा मंत्री आपको ढूंढने से भी नहीं मिलेगा जो बेहद नेक और ईमानदार हैं

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item