जेई पर ठेकेदार ने सरिया से किया हमला, बुरी तरह से घायल

 तमंचा लगाकर मोबाइल से पैसा ट्रांसफर कराया

जफराबाद।क्षेत्र के वशीरपुर गांव में शनिवार की शाम को ठेकेदार ने जेई पर सरिया से हमला करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया।वहां मौजूद प्रोजेक्ट मैनेजर से तमंचे लगाकर मोबाइल से पांच हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिया।घटना से दहशत व्याप्त हो गया।

मिली शासन द्वारा गांव गांव जल शक्ति मिशन के तहत  पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है।वसीरपुर गांव में काम सविजय सिंह गौरव सिंह  इंफ्राक़ाम लिमिटेड कंपनी करवा रही है।देर शाम को कम्पनी के जेई लवकुश सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी  मचहरी थाना चिकासी जनपद हमीरपुर प्रोजेक्ट मैनेजर अतुल शर्मा पुत्र अमित शर्मा निवासी रसड़ा बलिया के साथ साइड पर पहुंच गए।वहां पर उन्होंने ठेकेदार कुंदन यादव पुत्र रामप्रवेश यादव निवासी बहादुरपुर थाना जलालपुर से पाइपलाइन का हाइड्रोटेस्ट करवाया।टेस्ट में लीकेज पाया गया।कुंदन यादव ने कहा कि लीकेज के बाद भी टेस्ट को रिलीज कर दें।तब जेई लवकुश सिंह ने कहा कि अभी नही करूंगा।सुबह कर दूंगा।यह कहकर वह अतुल शर्मा के साथ बॉइक लेकर जाने लगे।तभी कुंदन ने वहां पड़ी सरिया से उनके ऊपर हमला कर दिया।हेलमेट के चलते सिर तो बच गया परन्तु नाक,व चेहरे आदि पर गम्भीर चोट आयी।कुंदन गांव वालों के आने के बाद भी हमला करता रहा।जेई मौके पर गिरकर बेहोश हो गए।उसके बाद कुंदन यादव के अपने साथी का तमंचा दिखाकर प्रोजेक्ट मैनेजर अतुल शर्मा के मोबाइल से गूगल पे पर हजारों रुपये ट्रांसफर करवा लिया।घटना के बाद आरोपी वहां से भाग गए।पीड़ित थाने पर गए।जहां उनकी तहरीर पर कुंदन यादव तथा एक अज्ञात पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि मुख्य आरोपी कुंदन यादव को अहमदपुर क्रासिंग के पास गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related

जौनपुर 5490666504771024386

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item