श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम 8 को
https://www.shirazehind.com/2024/12/8_7.html
जौनपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री श्री ठाकुर जी का 137वां जन्मोत्सव सत्संग विहार कमला नगर हुसैनाबाद के तत्वावधान में 8 दिसंबर को नगर के बी.आर.पी. इंटर कॉलेज के मैदान पर सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक धूमधाम से मनाया जाएगा। सत्संग विहार जौनपुर के सचिव काली प्रसाद सिंह ने बताया कि इन जन्मोत्सव में बड़ी संख्या में सत्संगिवृन्द आएंगे। यह भी अवगत कराया कि उक्त आयोजन में दोपहर 12 बजे से मुफ्त मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा। दोपहर दो बजे से धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा।साथ ही आगंतुक सत्संगिवृन्द के लिये दोपहर का भंडारा में प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।