75 प्रतिशत महिलाएं कर रही है कानून का दुरूपयोगः मंजीत कौर
एक तरफ देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व उत्पीड़न को रोकने के लिए कानून को और शख्त किया जा रहा है। वही महिलाओं को हर क्षेत्र में आरक्षण देने के लिए पिछले सत्र में संसद में महिला बन्दन बिल पास हुआ।
इसी बीच कानूनों का महिलाओं के द्वारा दुरूपयोग करने मामला तेजी से बढ़ता दिखाई पड़ रहा है। बिहार के समस्तीपुर जिले के निवासी व बेगेलूरू में एक कम्पनी के ए आई इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी ने बीते दिनों पत्नी, सास और साले द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न से आजीज आकर अपनी इहलीला ही समाप्त कर लिया। यह मामला देश भर में चर्चित हो गया। अब लोग खुलकर महिला कानून में संसोधन की मांग करने लगे है। दो दिन पूर्व सेव इण्डियन फैमिली फाण्डेशन के बैनर तलें भारी संख्या में युवाओं ने अम्बेडकर तिराहे से जुलूस निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर महिला कानून में बदलाव की मांग किया तथा अतुल सुभाष को न्याय दिलाने की मांग किया।
सोमवार को दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ की उपमंत्री मंजीत कौर एडवोकेट ने पूरे बेबाकी से कहा कि 75 प्रतिशत महिलाएं अपने लिए बनाये गये कानून का दुरूपयोग कर रही है। जिसके कारण न्यायाल ें में बढ़ से केशों देखते कई कोर्ट बनाना पड़ा है। यह सभ्यसमाज के लिए काफी घातक है। उन्होने कहा कि महिलाएं पढ़ लिखकर पुरूषों की बराबरी करने के चक्कर अपना भविष्य विगाड़ रही है साथ अपने पति के घर को बरबादी के रास्ते पर लाने का काम कर रही है।
मंजीत कौर ने कहा कि महिलाएं पढ़ लिखकर तरक्की करें हर क्षेत्र में बराबर की भागीदारी यह अच्छी बात है लेकिन उन्हे अपने घर परिवार का विशेष ध्यान रखना चाहिए। न कि अपने निजी स्वार्थ के लिए कानून का दुरूपयोग करें।