7 दिसम्बर को जौनपुर आ रहे है डिप्टी सीएम
https://www.shirazehind.com/2024/12/7.html
जौनपुर । प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने अवगत कराया है कि 07 दिसंबर 2024 को पूर्वाहन 11ः00 उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक हेलीपैड सल्तनत बहादुर जूनियर हाई स्कूल ग्राउंड बदलापुर जौनपुर में पहुंचेंगे। उपमुख्यमंत्री जनपद जौनपुर में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। अपराह्न 12ः45 बजे सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर में ठाकुर आदित्य नारायण सिंह सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारीगण के साथ बैठक करेंगे। 1ः45 बजे जनपद जौनपुर में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे। इसके उपरांत अपराह्न 03ः20 बजे उपमुख्यमंत्री की सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर में बदलापुर महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे। 4ः00 बजे हेलीपैड सल्तनत बहादुर जूनियर जू0 हाई स्कूल ग्राउंड बदलापुर जौनपुर से प्रस्थान करेंगे।
Welcome
जवाब देंहटाएं