सड़क दुर्घटना के 62 मामलों का हुआ निस्तारण 3.97 करोड रुपए मिलेगी क्षतिपूर्ति
जौनपुर। राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल जज मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा 62 मामलों का निस्तारण कराया गया जिसमें पीड़ित परिवारों को 3.97 करोड रुपए क्षतिपूर्ति मिलेगी।
ट्रिब्यूनल जज मनोज कुमार अग्रवाल ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में मृत परिजनों को जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति दिलवाना पुनीत कार्य है। अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि लोक अदालत का उद्देश्य दुर्घटना में उजड़े परिवारों अधिकतम क्षतिपूर्ति दिलवाकर उनके जख्मों पर मरहम लगाना है। इस अवसर पर अधिवक्ता वीरेंद्र सिन्हा, कृपा शंकर श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव,बिहारी लाल पटेल, राना प्रताप सिंह,प्रवीन मोहन श्रीवास्तव,विवेक श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, बृजेश निषाद, सूर्यमणि पांडेय,निलेश निषाद,अवधेश यादव, रविन्द्र विक्रम सिंह,अरविंद अग्रहरि, जेसी पांडेय, वीरेंद्र त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव, संतोष सोनकर, सुरेंद्र पांडेय, जयप्रकाश पटेल,राज नारायण यादव, मोहसिन जमाल,सुधीर राय, सद्दाम,अरसलान, दीपक आदि अधिवक्ता मौजूद थे।