साढ़े 6 करोड़ रूपये से शीतला चौकियां धाम का होगा पर्यटन विकास कार्य

 

जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था का केंद्र बना शक्तिपीठ शीतला चौकियां धाम का पर्यट्न विकास के लिए साढ़े 6 करोड़ रुपया शासन ने दिया है। इससे चौकियां धाम का पर्यटन के रूप में विकसित किया जायेगा। लैंड स्केम, हार्टी कल्चर, कॉम्प्लेक्स हाल, प्रवेश द्वार का सुंदरीकरण, विकास कार्य सहित पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं बढ़ाई जायेंगी। पुर्व में भी साढ़े 3 करोड़ रुपयों से चौकियां धाम मंदिर का सुंदरीकरण कार्य किया गया था। हालांकि उसमें कुछ कार्य अभी अधूरे पड़े हुए हैं। पर्यटन विकास से शीतला चौकियां में यात्री बढ़ेंगे और रोजगार को बढ़ावा भी मिलेगा। स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि सही सही कार्य हुआ तो यहां का स्वरूप बदल जाएगा। यात्रियों के बढ़ने से होटल, रेस्टोरेंट, यातायात, फास्टफुड आदि व्यवसाय बढ़ेंगे। कुछ दिन पूर्व मंदिर के आस—पास सर्वे कर दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। आस्था का केन्द्र शीतला चौकियां धाम में अयोध्या, अकबरपुर, सुल्तानपुर आदि क्षेत्रों से श्रद्धालु आते हैं। वहीं शारदीय, वासंतिक नवरात्र में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।


मंदिर के महंत विवेकानन्द पण्डा ने कहा कि पर्यटन विकास होने से स्थानीय ढांचा में आर्थिक परिवर्तन देखने को मिलेगा। रोज़गार के अवसर उपलब्ध होंगे। सभी के लिए अवसर बढ़ेंगे।

मंदिर के पुजारी शिव कुमार पण्डा ने कहा कि इस बजट के पूर्व में भी विकास के लिए बजट आया था। कोई ढंग का काम नहीं हुआ।
मानक अनुरूप कुछ नहीं हुआ। अब फिर से बजट आया है। सही कार्य हुआ तो पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा सभी को लाभ होगा।


Related

डाक्टर 9038532158171827940

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item