सुनसान घर में चोरों का धावा, 50 हजार नकदी एवं आभूषण चोरी
https://www.shirazehind.com/2024/12/50_27.html
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पराऊगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के कुटीर चक्के गांव में गुरुवार रात चोरों ने एक घर में घुसकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर के अंदर घुसकर अलमारी का ताला तोड़ दिये और उसमें रखे 50 हजार रुपये नकद, सोने की अंगूठी और अन्य कीमती आभूषण चोरी कर फरार हो गये। बताया गया कि मकान स्वामी अपने परिवार के साथ घटना के समय घर से बाहर थे। सुबह जब पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा और सामान बिखरा हुआ देखा तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद मकान मालिक और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई गई कि चोरों का गिरोह संगठित हो सकता है। चोरी की इस घटना से इलाके के लोगों में भय का माहौल बन गया है। वहीं पुलिस ने शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ने का भरोसा दिया है।