खोवा मंडी वाला मकान खरीदने के लिए मांगे थे 50 लाख रुपए, नहीं मिलने पर किया मुकदमा!
पिता बोले-अब प्रताड़ित किया गया तो राष्ट्रपति से करेंगे इच्छा मृत्यु की मांग
हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेटजौनपुर ।इंजीनियर बेटे अतुल की आत्महत्या के बाद पिता व माता बिल्कुल सदमे में हैं। माता अभी भी रह रह कर बेहोश हो जाती हैं। पिता पवन ने पूछने पर बताया कि पहले निकिता ने बेटे से 15 लाख रुपए की मांग किया था। बेटे ने एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया था। बीच-बीच में कभी 2 लाख, कभी 5 लाख, कभी 10 लाख रुपए की मांग होती थी। बाद में खोवा मंडी वाला मकान खरीदने के लिए 50 लाख रुपए निकिता ने मांगे। चूंकि मेरा बेटा अतुल गलत ढंग से पैसा नहीं कमाता था। सैलरी सीधे उसके खाते में आती थी इसलिए वह पैसा देने से मना कर दिया।तब 2021 में निकिता ने पुलिस अधीक्षक को दहेज उत्पीड़न व अन्य आरोप लगाते हुए दरखास्त दिया लेकिन पुलिस अधीक्षक ने यह कह कर उसे रिजेक्ट कर दिया कि 2019 में शादी हुई। 2021 तक न तो कोई उत्पीड़न हुआ न कोई एफआईआर दर्ज हुई। घटना बनावटी लगती है। पिता पवन ने बताया कि उसकी कॉपी हमारे पास है जितना पैसा बेटे ने उसे ट्रांसफर किया। उन सब का रिकॉर्ड मौजूद है ।मेरा बेटा गलत ढंग से पैसा नहीं कमाता था और न वह गलत बातें बर्दाश्त करता था। बेटे व्योम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात कराने के लिए वह अतुल से लाखों रुपए की वह मांग करती थी। मां,बेटी व ताऊ तीनों मिलकर केवल पैसा लूटने के चक्कर में लगे थे इसीलिए शादी भी किया। जब पूछा गया कि 16 दिसंबर व्योम बनाम अतुल मुकदमे में तारीख है और जनवरी में दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा के मुकदमे की तारीख है तो उन्होंने कहा कि अब वह मुकदमा लड़ने नहीं आएंगे क्योंकि अब उनमें लड़ने की सामर्थ्य नहीं है। अगर उन्हें ज्यादा प्रताड़ित किया गया तो बेटे की इच्छा के अनुसार वह राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे। बहू और उसके परिवार वालों ने जो अपराध किया है, कानून भले उन्हें कोई सजा न दे और वह अपने धन बल पर छूठ जाएं लेकिन सबसे बड़ा कानून ऊपर वाले का होता है।उससे कोई नहीं बच सकता। उन्हें दंड अवश्य मिलेगा।