कारोबारी से 50 लाख रूपये रंगदारी की मांग, जानमाल की धमकी
https://www.shirazehind.com/2024/12/50.html
होटल संचालक व बांध कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के नई आबादी मोहल्ला निवासी रस्सी—बांध व्यवसायी रवि जायसवाल के मैनेजर के नम्बर पर अंजान मोबाइल नम्बर से काल करके 50 लाख रूपये रंगदारी की मांग की गयी। रुपया न देने पर जान से मारने की धमकी से व्यापारी भयभीत हैं। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मालूम हो कि नगर के नई आबादी सुल्तानपुर मार्ग निवासी रवि जायसवाल रस्सी कारोबार करते हैं। उनका एक होटल नगर के अयोध्या मार्ग नवल प्लाजा के नाम से संचालित है। होटल में मैनेजर के पद पर सोनू यादव निवासी कौड़िया कार्यरत हैं। मैनेजर के मोबाइल पर गत गुरुवार को रात करीब नौ बजे अनजान नम्बर से काल आयी। कॉल करने वाले व्यक्ति ने मैनेजर को धमकी देते हुये कहा कि अपने मालिक रवि जायसवाल से कह दो कि 50 लाख रूपये दो दिन के भीतर शाहगंज रेलवे स्टेशन पर जहां मैं कहूंगा, वहां लाकर दे देना, अन्यथा गोली मारकर खत्म कर देंगे। पीड़ित व्यवसायी रवि जायसवाल ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को देते बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल रंगदारी मांगने के इस मामले को लेकर व्यापारी व परिजन भयभीत हैं।