विधायक डॉक्टर हरेंद्र समेत 4 के खिलाफ आरोप तय
https://www.shirazehind.com/2024/12/4_14.html
मामला 8 वर्ष पूर्व वादी व अन्य पर जानलेवा हमला कर चोटें पहुंचाने का
हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर चौराहा पर 8 वर्ष पूर्व वादी व अन्य लोगों पर जानलेवा हमला कर प्राण घातक चोटें पहुंचाने के मामले में पूर्व विधायक डॉक्टर हरेंद्र प्रताप सिंह समय चार आरोपितों के खिलाफ अपार्ट सत्र न्यायाधीश मोहम्मद सादिक सिद्दीकी की अदालत में धारा 308,323,504 आईपीसी में आरोप तय हुआ। वादी को गवाही के लिए कोर्ट ने तलब किया है।विक्रम प्रताप सिंह ने जलालपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया था कि 13 सितंबर 2016 को 11:25 बजे दिन डॉक्टर हरेंद्र प्रताप सिंह ,डॉक्टर अजय सिंह, अमोद सिंह व नीरज सिंह जलालपुर चौराहा पर एक राय होकर राड लाठी से लैश होकर आए और वादी विक्रम, धनंजय यादव, विशाल मिश्रा, विवेक सिंह, सनी सिंह, सतीश व विक्रम सिंह पर जानलेवा हमला कर प्राण घातक चोटें पहुंचाएं तथा गालियां दी। पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की। कोर्ट ने शुक्रवार को चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में आरोप तय किया।