मण्डलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जुटे 4 जिलों के खिलाड़ी
जौनपुर में दो दिवसीय मण्डलीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
46वीं मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता बच्चों ने दिखायी प्रतिभाशिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट विनोद शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये खेल पर बढ़ावा देने की बात कही। अतिथियों का स्वागत करते हुए एडी बेसिक उमेश शुक्ल ने बताया कि मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली व जौनपुर जिलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। आयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने आभार व्यक्त करते हुये अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में विभिन्न खेलकूद के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसके पहले बेसिक शिक्षक के विभिन्न संघों के जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने मण्डलीय बेसिक शिक्षक संघों के पदाधिकारियों का माल्यार्पण करते हुये बैच व कैप लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन बीईओ रमेश चन्द्र पटेल ने किया जिनके सहयोग में मनीष श्रीवास्तव, सै0 मो. मुस्तफा, प्रीति श्रीवास्तव, नुपुर श्रीवास्तव, शैलेश मिश्रा, राम दुलार यादव भी रहे। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी डा अरविंद पाठक, गाजीपुर हेमंत राव, प्रधानाचार्य डा0 प्रमोद श्रीवास्तव, जनपद के सभी व मण्डल के कई खण्ड शिक्षा अधिकारी, सभी जिला समन्व्यक, एसआरजी, एआरपी, विन्ध्यवासिनी उपाध्याय, डा0 संतोष तिवारी, अतुल सिंह, अमित सिंह सहित शिक्षक संघ पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र—छात्राएं आदि उपस्थित रहे।