विराट शिव गुरू महोत्सव 30 दिसम्बर को
https://www.shirazehind.com/2024/12/30.html
'आइये, शिव को गुरू बनायें' संदेश के साथ आ रहीं बरखा आनन्द जी
जौनपुर। विराट शिव गुरू महोत्सव का भव्य आयोजन सुनिश्चित हुआ है जो 30 दिसम्बर दिन सोमवार को प्रात: 10 बजे से सायं 3 बजे तक चलेगा। यह आयोजन श्री सद्गुरू कबीर मठ ग्राम कोहड़ा निकट कुत्तूपुर तिराहा के प्रांगण में होगा। इस आशय की जानकारी वैश्विक शिव शिष्य परिवार ने दी है जिन्होंने बताया कि उक्त आयोजन में शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द जी के संदेश 'आइये, भगवान शिव को अपना गुरू बनायें' को लेकर शिव शिष्या दीदी बरखा आनन्द जी आ रही हैं। आयोजन मण्डल के सदस्य सुभाष जी ने शिव के समस्त भक्तों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।