कोर्ट के आदेश पर पुनः मतगणना 20 दिसम्बर को, तैयारियां शुरू

 जिपं सदस्य के वार्ड नम्बर 8 के सभी 13 प्रत्याशियों को भेजा गया पत्र

खेतासराय, जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में वार्ड संख्या 8 के मतगणना को लेकर जनपद न्यायालय में चुनौती दी गयी थी जिसको लेकर न्यायालय ने उक्त वार्ड के न्याय पंचायत पारा का पुनः मतगणना कराने का आदेश दिया है। इसी क्रम में 20 दिसंबर को पुनः मतगणना (रिकाउंटिंग) की जाएगी। खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित प्रत्याशियों को पुनः न्याय पंचायत की पुनः मतगणना की पत्र के माध्यम से सूचना भेजी जा रही है। उक्त न्याय पंचायत के मतगणना में धांधली को लेकर पाराकमाल गांव निवासी प्रत्याशी मौलाना मतिउद्दीन द्वारा न्यायालय में मतगणा में धांधली का आरोप लगाया था। पाराकमाल न्याय पंचायत के मतों को निष्पक्ष तरीके से पुनः काउंटिंग की मांग किया था जिसको लेकर अपर जिला जज चतुर्थ ने निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्ण तरीके से पुनः न्याय पंचायत पाराकमाल के 25 बूथों की मतगणना का आदेश पारित किया है। इसमें पाराकमाल, हाजी रफीपुर, अरंद, अशरफपुर उसराहटा, आर्यनगर कला, डांडसौली, सैद गोरारी ग्रामसभा शामिल हैं।
इस सम्बन्ध में बीडीओ शाहगंज जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन के क्रम में 20 दिसम्बर को पारा न्याय पंचायत की पुनः मतगणना ब्लॉक मुख्यालय के मीटिंग हाल में होगी। उक्त वार्ड के 13 प्रत्याशियों को सूचना भेजी जा रही है। 20 दिसम्बर को 25 मतदान स्थलों के पुनः मतगणना के लिए प्रातः 8 बजे से शुरू हो जाएगा जिसमें 5 मतगणना टेबल लगेंगी। प्रत्येक मतगणना टेबल पर 1 गणना पर्यवेक्षक, 3 गणना सहायक नियुक्त रहेंगे। मतगणना पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए वीडियोग्राफी कराई जाएगी। मतगणना उपजिलाधिकारी बदलापुर सन्तबीर सिंह व तहसीलदार शाहगंज आशीष सिंह की मौजूदगी मे संपन्न होगी जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं।

Related

जौनपुर 607969349793749530

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item