17 दिसम्बर को मनाया जायेगा पेंशनर्स दिवस: वरिष्ठ कोषाधिकारी

जौनपुर। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन वित्त (सामान्य) अनुभाग-3 के द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 17 दिसम्बर को प्रदेश भर में “पेंशनर्स दिवस“ आयोजित किया जाना है। इसके अनुपालन में जौनपुर में भी जिलाधिकारी के आदेश द्वारा “पेंशनर्स दिवस” का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में 17 दिसम्बर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पूर्वाह्न 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक आयोजित किया जाना है जिसमें समस्त कार्यालयाध्यक्षों/आहरण वितरण अधिकारियों को अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना है। इस सम्बन्ध में सभी पेंशनर्स संगठनों के जनपदीय पदाधिकारियों तथा जनपद के सभी कार्यालयाध्यक्षों/आहरण वितरण अधिकारियों के स्वयं अथवा कार्यालय के किसी वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी को पेंशनरों से जुड़े बिन्दुओं पर विचार विमर्श एवं सुझाव तथा समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु उक्त दिवस में प्राथमिकता के आधार पर ससमय उपस्थित होने की अपेक्षा की जाती है। उपरोक्त के अलावा ऐसे पेंशनर्स/पेंशनर्स संगठन जिनकी कोई विशेष समस्या/सुझाव हो, वह कोषागार कार्यालय जौनपुर मे 11 दिसम्बर तक लिखित रूप में संक्षिप्त विवरण सहित उपलब्ध करा सकते हैं।

Related

जौनपुर 3289086701704223070

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item