बीसीए छात्र से हुई 1 लाख की साइबर ठगी

 फीस जमा करने व लैपटाप खरीदने को लेकर परेशान


मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय बाजार निवासी बीसीए छात्र सुदेश साहू पुत्र मिथिलेश साहू के मोबाइल पर करीब दो घंटे के भीतर सैकड़ों बार फोन और लगभग छः हजार बार ओटीपी आई। भयवश छात्र ने फोन नहीं उठाया तो कुछ देर बाद प्राइवेट मोबाइल से फोन आया तो छात्र ने फोन उठा लिया। इसके बाद उसका फोन साइबर ठगों ने हैंक कर लिया और फीस जमा करने व लैबटॉप खरीदने के लिए यूनियन बैंक की गजना शाखा में खाते में रखे 1 लाख 41 हजार रुपए में से 1 लाख रुपए निकल चुका था जिससे घबराया छात्र पूरी जानकारी अपने स्वजनों को दिया।

छात्र के पिता मिथलेश साहू ने घटना की पूरी सूचना साइबर थाना लाइन बाजार में देते हुए छात्र के खाते में पड़े 41 हजार रुपए को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिया। छात्र के एकाउंट से 1 लाख रुपए की साइबर ठगी हो जाने से उसके फीस जमा करने से लगाया। लैपटॉप खरीदने को लेकर संकट पैदा हो गया है। वहीं क्षेत्र में आये दिन हो रही साइबर ठगी से लोग भयभीत होते नजर आ रहे हैं। शासन को इन साइबर ठगो के खिलाफ कड़ी करवाई करने की आवश्यकता है।

Related

जौनपुर 7583401745854397007

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item