NCC दुनिया का सबसे प्रसिद्ध वर्दीधारी युवा संगठन है

 

जौनपुर। 96 यू. पी. बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल शंकर सिंह गौतम के नेतृत्व में रविवार को तिलकधारी सिंह इंटर कालेज के एनसीसी कैडेटों ने 76वाँ एनसीसी दिवस मनाया । इस अवसर पर कैडेटों ने विद्यालय के तालाब की साफ- सफाई पुनीत सागर अभियान 2024-25 के अंतर्गत किया। 

 कैडेटों ने रंगोली के माध्यम से नेशनल एवं इंटरनेशनल ड्राइव कार्यक्रम को संपादित किया, एनसीसी कैडेट डांस, गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से अपनी खुशी में झूम उठे। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. सत्य प्रकाश सिंह ने कैडेटों संबोधित करते हुए उनमें देशप्रेम की भावना  तथा समाज के प्रति समर्पण के लिए प्रोत्साहित किया  और कहा यह दुनिया का सबसे प्रसिद्ध वर्दीधारी युवा संगठन है, जो शारीरिक फिटनेस, नेतृत्व, अनुशासन, एकीकरण, साहसिक कार्य, सैन्य और सामुदायिक विकास जैसे क्षेत्रों में सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करता है विद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राकेश कुमार ने एनसीसी दिवस के महत्व पर कैडेटों को संबोधित किया  , तृतीय अधिकारी कुंवर विभूति विक्रम सिंह ने इस कार्यक्रम में उपस्थित एनसीसी अधिकारी अभिषेक सिंह ,मीडिया प्रभारी प्रवक्ता बद्रीनाथ सिंह एवं उपस्थित सभी 180 कैडेटों के प्रति  आभार व्यक्त किया ।

Related

डाक्टर 9212990264425990471

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item