यातायात जागरूकता कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2024/11/blog-post_949.html
जौनपुर । जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के द्वारा “यातायात माह नवम्बर 2024” जागरुकता माह का समापन, विद्यालयों के बच्चों, व यातायात माह में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियो , कर्मचारीगण को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। यातायात माह का समापन कार्यक्रम होली चाईल्ड एकेडमी में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य, समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी डा० दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा सहित अन्य की उपस्थिति में दीप प्रज्जलवन कर किया गया। तत्पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अवसर पर यातायात माह में प्रचार-प्रसार में सराहनीय कार्य व योगदान करने वाले स्कूलों के प्राधानाचार्य व उन स्कूलों के छात्र-छात्राओं, व एन.सी.सी के स्काउट कैडेट, को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया, जिसमें हरिहर पब्लिक स्कूल, कुल्हनामऊ, हरिहर इण्टरनेशनल स्कूल, उमरपुर, महाराणा प्रताप इण्टरमीडिएट कालेज रामदयालगंज, जनक कुमारी इण्टर कालेज, हुसैनाबाद, मो0 हसन इ0कालेज, राष्ट्रीय पब्लिक इण्टर कालेज हुसेपुर कबूलपुर, माउण्ट लिट्रा जी स्कूल रामदयालगंज, द-सनराइज पब्लिक स्कूल भकुरा, तिलकधारी सिंह इ0कालेज, शकुन्तला सेण्टर एकेडमी अम्बेडकर तिराहा, मां दुर्गा सीनियर सेकेंडरी विद्यालय सिद्धिकपुर, श्रीमती गुलाबी देवी इण्टर कालेज, कन्हइपुर, नेहरु बालोध्यान, कन्हईपुर, रजा सिया इण्टर कालेज, सनराइज इण्टरनेशनल स्कूल राजापुर मड़ियाहू, राजा श्री कृष्णदत्त इ0कालेज, डॉ0 राममनोहर लोहिया सीनियर सेकेडरी स्कूल कलिचाबाद, लायल वंडर स्कूल मछलीशहर, होली चाइल्ड एकेडमी, जनक कुमारी इण्टर कालेज, हुसैनाबाद, बलराम यादव जनसेवा इ0कालेज कलीचाबाद, राष्ट्रीय पब्लिक इ0कालेज हुसेपुर, आर0एन टैगोर सीनियर सेकेडरी स्कूल, एन0सी0सी0 98 बटालियन, विद्यालय/शिक्षण संसथान के प्रधानाचार्य व 700 बच्चें शामिल थे। साथ ही साथ यातायात माह 2024 के दौरान सराहनीय योगदान के लिये यातायात व थाने से अधि0/कर्मचारीगण को भी पुरस्कृत किया गया।
यातायात माह 2024 के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पुरे माह जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनपद जौनपुर के थानों एवं यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करते हुए आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पंपलेट, हैंडबिल व स्टिकर वितरित किए गए एवं सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग तथा बैनर लगवाए गए, शीत ऋतु में कोहरे में दृश्यता के अभाव होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के निर्मूलन हेतु मालवाहक वाहनों, ट्रैक्टर ट्रालियों में निशुल्क रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए तथा राजमार्गों पर सड़क के किनारे वाहन खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने वाले वाहनों को राजमार्ग के किनारो से हटवाया गया, न मानने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रवर्तन की कार्यवाही भी की गई, इसके अतिरिक्त जौनपुर शहर में बाजार तथा सार्वजनिक मार्गों स्कूलों एवं सड़कों के किनारे वाहन खड़ा करके जाम का कारण बनने वाले वाहनों को हटवाया गया, चेतावनी दी गई साथ ही उनके विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई भी की गई, तथा यातायात नियमों अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई की गयी।