कार से कुचल कर युवक को मौत के घाट उतारने के तीन आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के मकरा चौराहे के पास कार से कुचल कर एक युवक की हत्या करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास हत्या में प्रयोग की गयी कार को भी बरामद कर लिया है।
मालूम हो कि बीते 26 नवम्बर की रात जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी गांव के निवासी पंकज राजभर से इस गांव के निवासी छोटू सिंह और रोहित से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि छोटू और रोहित सिंह ने अपनी कार से पंकज को कुचल दिया। उसे वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रामा संेटर ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गयी थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तीन आरोपियों अभिषेक सिंह उर्फ छोटू, पुत्र दिनेश सिंह निवासी रेहटी, रोहित सिंह पुत्र नरसिंह बहादुर सिंह निवासी रेहटी और अविनाश सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी लोहगाजर बीती रात करीब 11 बजे जलालपुर कस्बे से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।