शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय किया जाए : डीएम
https://www.shirazehind.com/2024/11/blog-post_77.html
डीएम—एसपी ने सदर तहसील दिवस में सुनीं जनसमस्याएं
जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में तहसील सदर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन हुआ जहां उन्होंनेउपस्थित शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गम्भीरतापूर्ण सुनते हुए समस्या के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी के समक्ष भूमि विवाद, पेंशन, आदि से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई जिस पर उन्होंने निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी के समक्ष कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य जिला व तहसील स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में जनपद के अन्य तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस का भी आयोजन किया गया जहां जनसामान्य की शिकायतों को सुनते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये गये।