जमीन के विवाद में पांच गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2024/11/blog-post_769.html
जफराबाद।क्षेत्र के गद्दीपुर गांव में जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर गुरुवार की शाम को दो पक्षों में विवाद हो गया।दोनो पक्षों में मामला काफी गम्भीर होने लगा।किसी ने पुलिस को सूचना दिया।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
उक्त गांव निवासी तेजबहादुर यादव तथा उनके पुत्र अजित कुमार यादव से उनके पट्टीदार रामसूरत यादव,सोहनलाल यादव व अमर बहादुर यादव पुत्रगण बिहारीलाल यादव से एक जमीन के बंटवारे को लेकर गाली गलौज होने लगी।दोनो पक्ष लाठी डंडे लेकर मारपीट करने के लिये आमदा थे।उसी समय सूचना पाकर मय फोर्स पहुंचे एस आई धनुषधारी पाण्डेय ने ऊक्त पांचों को गिरफ्तार कर लिया।सभी का चालान भेज दिया गया।